HOW TO REACH

Location map

इस तीर्थ पर आने हेतु व्यवस्था

तीर्थ पर पधारने के लिये बीच वाले गाँवों का विवरण

  • जालोर से-भागली, रेवत, डकातरा, बाकरा रोड़ कुल दूरी-30 किलोमीटर
  • सिरोही से-गोर्इली, उड, जावाल, मडवारिया, वराडा, रार्इपुरिया, सियाणा, आकोली, बागरा, सांथु चुरा, सरत, बाकरा रोड कुल दूरी-90 किलोमीटर
  • भीनमाल से-खानपुर, भरुडी चौराहा, तवाव, मोदरा, बाकरा रोड कुल दूरी-40 किलोमीटर
  • भाण्डवपुर से-सायला, रेवतड़ा, बाकरा गाँव, बाकरा रोड कुल दूरी-50 किलोमीटर, जीरावला से-पावापुरी, कालन्दरी, रामसीन, मांडोली, आकोली, बागरा, सांथु, चुरा, सरत, बाकरारोड़ कुल दूरी-140 किलोमीटर।

यह तीर्थ बाकरारोड़ रेलवे स्टेशन के सामने है। बाकरा रोड़ रेलवे स्टेशन समदड़ी-भीलड़ी लार्इन में आता है। इस तीर्थ के अलावा आस पास के तीर्थो की जानकारी निम्न प्रकार है:

  • नन्दीष्वर तीर्थ जालोर यहां से 30 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • भाण्डवपुर तीर्थ अति प्राचीन है जो यहां से 42 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
  • मांडोली तीर्थ यहां से 38 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • जहाज मंदिर मांडवला यहां से 54 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • नाकोड़ाजी तीर्थ यहां से 125 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • 72 जिनालय तीर्थ भीनमाल यहां से 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • साथ ही अन्य तीर्थो के दर्शन हेतु जैसे पावापुरी, भैरुतारक, राणकपुर, अम्बाजी, देलवाड़ा जैन मंदिर, जीरावला पाष्र्वनाथ तीर्थ के लिये आने जाने की सुविधा है।


इस तीर्थ पर उपलब्ध व्यवस्था

साधु-साध्वीयों के लिये अलग-अलग उपाश्रय बने हुए है तथा इस तीर्थ पर यात्रियों की सुविधा के लिये भोजनशाला की व्यवस्था उपलब्ध है तथा रुकने के लिये आधुनिक सुविधा युक्त धर्मषाला बनी हुई है।
इस विकासशील तीर्थ का संचालन श्रीतीर्थेन्द्रसूरी स्मारक संघ ट्रस्ट, तीर्थेन्द्रनगर बाकरारोड़, जिला-जालोर (राज.) के द्धारा किया जा रहा हैं। किसी भी सूचना एवं जानकारी हेतु आप संस्था के मुनीमजी से सम्पर्क कर सकते है।



शिकायत एवं सुझाव के लिये सम्पर्क करे:

सचिव - शा रतनचन्दजी देशमलजी सालेचा निवासी मोधरा - 09769969900
अन्य ट्रस्टीगणों के नंबर पेढ़ी से संपर्क कर ले सकते है।

Place of Interest